You are currently viewing CG VYAPAM VACANCY :  छत्तीसगढ़ नगर सैनिक में विभिन्न पोस्ट के लिए 295 पदों पर भर्ती 2025

CG VYAPAM VACANCY : छत्तीसगढ़ नगर सैनिक में विभिन्न पोस्ट के लिए 295 पदों पर भर्ती 2025

पद का नाम – विभिन्न पदों का विवरण नीचे तालिका मे हैं

विभाग – नगर सेना, अग्निशमन, एवं आपातकालीन सेवाएं

परिचय  – छत्तीसगढ़ (CG) अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा राज्य आपदा मोचन बल तृतीय श्रेणी अराजपत्रित कार्यपालिक सेवा भर्ती नियम एवं नियम 2017 के तहत इस विभाग मे विभिन्न पदों के लिए 295 पदों की वैकैन्सी जारी किया गया है जिसकी पदपूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते हेतु आमंत्रित किया गया है मैनुअल तथा डाक से भेजे जाने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस पद हेतु रिक्त पद एवं सभी जानकारी नीचे दिया गया है।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी विवरण पढ़कर आवेदन कर सकते है आवेदन हेतु आफिसियल वेबसाईट की लिंक के साथ आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है ।  

रिक्त पद की सम्पूर्ण जानकारियाँ –

विवरण
विभाग  का नाम नगर सेना, अग्निशमन, एवं आपातकालीन सेवाएं
पद का नाम विभिन्न
रिक्तियां 295

रिक्तियां
स्टेशन आफ़िसर 21
वाहन चालक   14
वाहन चालक कम ऑपरेटर   86
फायर मेन 117
स्टोर कीपर 32
मैकेनिक 02
वाचरूम ऑपरेटर 19
वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) 04
कुल 295

पत्रताएं
आयु सीमा 18-28 Y (छूट-38Y तक, नीचे महत्वपूर्ण सूचना मे इसकी विस्तृत जानकारी दिया गया है)
ऊंचाई पुरुस – 168 सेमी या अधिक महिला – 153 सेमी या अधिक
सीना पुरुष – बिना फुलाये 81 सेमी, फूलाने पर 86            सेमी       अनुसूचित जनजाति – 76 सेमी, फुलाने         पर 81 सेमी
पैरों की स्थिति घुटनों को एक साथ जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए पैर सपाट नहीं होना चाहिए
आँखें चस्में के बिना एक आँख की दृष्टि 6/9 से काम न हो तथा दूसरी आँख की दृष्टि 6/12 से काम न हो सभी रंगों की स्पष्ट दृश्यता हो वर्णांधता न हो
योग्यताएं
पदनाम शैक्षणिक एवं अन्य 
स्टेशन आफ़िसर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अग्निशमन मे BSC/BE की उपाधि या उसके समकक्ष
  वाहन चालक   किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से 12 वीं उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण भारी मोटर वाहन चालन का लाईसेंस होना चाहिए
वाहन चालक कम ऑपरेटर  
फायर मेन किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से 12 वीं उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
स्टोर कीपर
मैकेनिक किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से 12 वीं उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान /मान्यता प्राप्त संस्था से डीजल मैकेनिक ट्रैड मे डिप्लोमा 
वाचरूम ऑपरेटर किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से 12 वीं उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित नगर सैनिक   
वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से 12 वीं उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित वायरलैस ऑपरेटर सहित प्रशिक्षित नगर सैनिक   

सैलेरी
स्टेशन आफ़िसर लेवल 7 सैलरी
वाहन चालक   लेवल 4 सैलरी
वाहन चालक कम ऑपरेटर   लेवल 4 सैलरी
फायर मेन लेवल 4 सैलरी
स्टोर कीपर लेवल 4 सैलरी
मैकेनिक लेवल 4 सैलरी
वाचरूम ऑपरेटर लेवल 4 सैलरी
वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) एकमुस्त मासिक संविदा वेतन

महत्वपूर्ण तिथियाँ
विज्ञापन जारी तिथि 01/07/2025
आवेदन प्रारंभ तिथि 01/07/2025
आवेदन की अंतिम तिथि 31/07/2025 सायं 5 बजे तक
त्रुटि सुधार 10/08/2025
प्रवेश पत्र जारी तिथि जल्द ही जारी किया जाएगा
परीक्षा की संभावित तिथि जल्द ही जारी किया जाएगा

चयन प्रक्रिया
प्रथम चरण – आवेदन पत्रों की छानबीन आवेदन पत्रों की छानबीन करते हुए समस्त विहित मापदंड/अर्हताओ को पूर्ण करने वाले अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के जाने हेतु पात्रता 
दूसरा चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है स्टेशन ऑफिसर की शारीरिक दक्षता 300 अंकों की होगी इसमें काम से काम 30% अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा (प्रतिस्पर्धाओं की विस्तृत जानकारी व  अंक आबंटन नीचे दिया गया हैं)वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायर मेन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वाचरूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) पद हेतु शारीरिक दक्षता 100 अंकों की होगी जिसमे सामान्य वर्ग को न्यूनतम 50 अंक एवं ST,SC और OBC को न्यूनतम 40 अंक अर्जित करने होंगे (प्रतिस्पर्धाओं की विस्तृत जानकारी व  अंक आबंटन नीचे दिया गया हैं)
तीसरा चरण – लिखित परीक्षा लिखित परीक्षा 100 अंक, अवधि 2 घंटे विषय – विषय विशिष्ट, सामान्य ज्ञान, तार्किक, विश्लेषणात्मक तर्क सामान्य वर्ग को 40 अंक, ST, SC एवं OBC को 30 अंक अर्जित करना अनिवार्य है बोनस अंक भी दिया जाना है, अधिकतम 10 अंक (नीचे महत्वपूर्ण सूचना मे विस्तृत जानकारी दिया गया है )
चतुर्थ चरण – मेरिट लिस्ट चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

आवेदन शुल्क
ST/SC 200
OBC 300  
GEN 300

आवेदन
आवेदन प्रक्रिया अनलाइन
APPLY करने हेतु लिंक Click here
ऑफिसियल वेबसाइट cghgcd.gov.in

आवश्यक दस्तावेज़ –

  1. छत्तीसगढ़ राज्य मूल निवासी प्रमाण पत्र
  2. शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र
  3. उच्चतर आयु मे छूट प्राप्ति हेतु वांछित प्रमाण पत्र
  4. आरक्षण हेतु जाती प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र (गैर कृमि लेयर हेतु)
  6. भूतपूर्व/नगर सैनिक मामले मे वांछित प्रमाण पत्र
  7. बोनस अंक हेतु वांछित सर्टिफिकेट

आवेदन प्रक्रिया –

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: cghgcd.gov.in
  2. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
  3. नया पंजीकरण करें (मोबाइल/ईमेल के साथ)
  4. लॉगिन करें और फॉर्म भरें (व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी)
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें
  6. श्रेणी अनुसार शुल्क का भुगतान (क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग/UPI)
  7. प्रिंट आउट लें – भविष्य के लिए सुरक्षित रखें

कोई त्रुटि न हो इसके लिए आप अपने आसपास के CSC या Computer सेंटर से ऑनलाइन करवा सकते हैं। 

यदि आप इच्छुक हैं, तो आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी और आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

इस पद से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे Admit card , Exam date और Result की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkaricg.com वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और अपडेट के लिए हमारे whatsapp channel – sarkaricg_update को जॉइन करें । 

Leave a Reply